रोड-सेल परिवहन की आचार-संहिता
रोड-सेल परिवहन की आचार-संहिता
रोड-सेल परिवहन कार्ड
- दैनिक आवंटन का आकलन
- अनुमति पर्ची का आवंटन
- डिलिवरी ऑर्डर में परिवर्तन
- अतिरिक्त पर्ची का आवेदन
गाड़ियों का प्रवेश (गेट न॰ 2)
सिक्यूरिटी रजिस्टर
•
वाहन नंबर, पर्ची नंबर
•
वाहनों की कतारबद्धता
•
अधिकतम 30 वाहनों का प्रवेश एक साथ
•
प्रवेश,निकास समय तथा अवरुद्ध वाहनों का विवरण
•
औचक निरीक्षण तथा गाड़ियों का मिलान
कांटाघर पर खाली गाड़ियों का वजन
कांटाघर रजिस्टर
•
आर सी बुक से टेयर वेट का मिलान
•
खाली गाड़ी का निरीक्षण ( जरकिन,केबिन आदि )
•
अनधिकृत हेल्पर
•
सीरियल तालिका का निर्माण
पे-लोडर लोडिंग
FIFO सिस्टम
•
कतारबद्धता का अनुपालन
•
गुणवत्ता के आधार पर लोडिंग जगह का निर्धारण
•
लोडिंग की सुरक्षित संक्रियाएँ
•
वाहनों के घुमने के लिए पर्याप्त स्थल
•
अन-अवरुद्ध परिवहन सड़क (डम्पिंग इधर- उधर नहीं )
लोडिंग रजिस्टर (?)
ट्रेफिक नियम का अनुपालन
•
अधिकतम दस गाड़िया एक साथ
•
खदान के कोयला परिवहन में कोई अवरोध नहीं
•
अधिकतम गति 10 किमी/ घंटा
•
सुरक्षा प्रभारी का दायित्तव –कानून व्यवस्था
सीएचपी
गाड़ियों की लोडिंग
• चूट खोलना-स्पीलेज कम
• सीएचपी सर्किट में अनधिकृत प्रवेश निषेध
• फील्ड वर्क शॉप से डेरा चौक की तरफ जाने वाली सड़क
पर कोयला चोरी न होने के कारगार उपाय
ग्राहकों का उत्तर-दायित्तव
बिजनेस स्पिरिट व अनुशासन
• एमसीएल स्टाफ व अधिकारियों के आदेशों का पूर्णतया
अनुपालन
• लोडिंग परिसर में प्रवेश निषेध
• घोषणा-पत्र की शर्तों का शत-प्रतिशत अनुपालन
• शराब-सेवन,गोलीबारी ,मार-पीट ,गाली-गलौच तथा बाहरी गुंडा तत्वों की
दादागिरी
कांटाघर पर लोड-गाड़ियों का वजन:-
कांटाघर रजिस्टर
• सभी ई-रिकोर्डों का उचित रखरखाव
• शून्य-त्रुटि की जांच
• +/- होने पर प्रबंधन को इत्तला
• ओड़िशा सरकार के स्टील मंत्रालय की वेबसाइट orissamineral
@gov॰in के अनुसार ETP
तैयार करना ।
• सॉफ्ट-वेयर में दिक्कत आने पर डीडीएमएस तालचेर को
सूचना
रि-वेमेंट रजिस्टर रखना
गाड़ियों की निकासी:
सिक्यूरिटी रजिस्टर
• अधिकृत रूट
• गेट पास,ईटीपी नंबर,निकास समय की एंट्री
• “प्रवेश बंद 7 बजे” की घोषणा–हस्ताक्षर सहित
अवरुद्ध गाडियाँ:
डिटेन्शन रजिस्टर
• कारणों का उल्लेख
रिकान्सिलेशन:
रिकान्सिलेशन रजिस्टर
•
इन गाडियाँ
•
आउट गाडियाँ
•
डिटेन गाडियाँ
•
इन=आउट + डिटेन
धन्यवाद
Comments
Post a Comment